यातायात अभियांत्रिकी एवं सुरक्षा

यातयात प्रबंध प्रणाली, शहरी सड़क जालतंत्र एवं महामार्गों हेतु यातायात प्रबंध कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा लेखापरीक्षा, परिवहन अवसंरचना का डिजाइन तथा भारतीय दशाओं में यातायात प्रबंध विकल्‍पों, कार्यनीतियों उपायों एवं इनकी अनुप्रयोज्‍यता को समझने में कार्यरत अभियंताओं, परिवहन योजनाविदों एवं यातायात पुलिस को ज्ञान प्रदान करने में अग्रणी ।

प्रमुख कार्य क्षेत्र

  1. सड़क सुरक्षा लेखापरीक्षा अध्‍ययन
  2. सड़क उपभोक्‍ता व्‍यवहार अध्‍ययन
  3. चालक परीक्षण एवं मूल्‍यांकन
  4. असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा
  5. भारतीय दशाओं के लिए सुविज्ञ परिवहन प्रणाली (आइटीएस)
  6. शहरी क्षेत्रों एवं राष्‍ट्रीय महामार्गों के लिए मार्ग सुधार अध्‍ययन
  7. विभिन्‍न महानगरों हेतु यातायात इंजीनियरी व प्रबंध
  8. ईंधन खपत प्रयोग
  9. सड़कों व गोलचक्‍करों का ज्‍यामितिय डिजाइन
  10. अंत:नगरीय महामार्गों हेतु गति-प्रवाह संबंध का विकास
  11. शहरी सड़कों एवं महामार्गों हेतु यातायात नियंत्रण यंत्रों का डिजाइन व मूल्‍यांकन
  12. दुर्घटना विश्‍लेषण एवं उपचारी उपाय
  13. महामार्ग परियोजनाओं का आर्थिक मूल्‍यांकन
  14. उच्‍च सुरक्षा (वाहन) पंजीकरण पट्टिका का परीक्षण  
  15. पश्‍च- परावर्तक सामिग्रयों का परीक्षण

विशेषज्ञता

  1. सड़क सुरक्षा लेखापरीक्षा
  2. असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं एवं विकलांग व्‍यक्‍तियों के लिए सुरक्षा उपायों की योजना एवं डिजाइन
  3. सड़क सुरक्षा शिक्षा
  4. परिवहन अवसंरचना की योजना एवं डिजाइन
  5. सड़कों, चौराहों एवं विनिमय मार्गों की योजना एवं डिजाइन
  6. यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा यंत्रों का परीक्षण व मूल्‍यांकन
  7. मोटर वाहन चालकों का परीक्षण व मूल्‍यांकन

प्रमुख उपलब्‍धियां

  1. सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा हेतु मैनुअल
  2. सड़क डिजाइन में सुरक्षा हेतु मैनुअल
  3. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश व आंध्र प्रदेश में एनएचडीपी के बारह पैकेजों में डीबीएफओ आधार पर (लगभग 1200 किमी.) तथा राष्‍ट्रीय महामार्गों (रा.म.-1, रा.म.-2, रा.म.-5, रा.म.-7 (मुंब्रा बाइपास) का सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा

    रा.म.- 15 पर निर्माणाधीन वर्का बाइपास पर लेखा परीक्षा टीम

    रा.म.- 15 (बटाला-डेरा बाबा नानक सड़क) पर सीएच 73.134 के गोलचक्‍कर की डिजाइन लेखापरीक्षा
  4. द्रुतमार्गों (नोएडा टोल मार्ग, मु्ंबई-पुणे द्रुतमार्ग व दिल्‍ली-गुड़गांव द्रुतमार्ग) की सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा
  5. पालिका पार्किंग, नई दिल्‍ली में आइटीएस आधारित पार्किंग प्रबंध प्रणाली
  6. संकुलन मानीटरन हेतु वीडियो आधारित घटना पहचान प्रणाली तथा पाश आधारित यातायात घटना पहचान प्रणाली
  7. दिल्‍ली तथा रिंग रोड, नई दिल्‍ली के खंडों में फ्लाइओवरों के लिए यातायात नियंत्रण प्रणालियों (संकेत व चिह्नन) का डिजाइन
  8. प्रमुख शहरों (नागपुर, सूरत, लखनऊ, गाजियाबाद आदि) हेतु समेकित यातायात एवं परिवहन योजना
  9. दिल्‍ली, लखनऊ, जमशेदपुर(टाटा स्‍टील सहित), नागपुर, सूरत, अमरावती, टयूीकोरिन बंदरगाह, गाजियाबाद आदि में प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं सीबीडी क्षेत्रों के लिए यातायात प्रबंध योजनाएं तथा अवसंरचना विकास योजनाएं ।

    पालीटेक्‍नीक चौराहा, लखनऊ का डिजाइन
  10. आइसीडी, तुगलकाबाद के आसपास व इसके भीतरी क्षेत्र हेतु यातायात व पार्किंग प्रबंध योजना

    आइसीडी तुगलकाबाद पार्किंग का दृश्‍य
  11. एचएसआरपी के निर्माता हेतु प्रकार का अनुमोदन तथा एचएसआरपी के उत्‍पादन की स्‍वीकृति (सीओपी) हेतु परीक्षणों का संचालन
  12. ‘नो मोबाइल व्‍हेन मोबाइल’ पर फिल्‍म-हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में
  13. चलते समय, मद्यपान करते समय एवं वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग संबंधी अन्‍यमनस्‍क चालन जोखिम, सड़क आक्रामकता जैसे सड़क उपभोक्‍ता व्‍यवहार अध्‍ययन
  14. पैदलयात्रियों, साइकिल सवारों, विकलांगों, वृद्धों, महिलाओं, बच्‍चों इत्‍यादि असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं हेतु सड़क सुरक्षा अध्‍ययन

अनुसंधान व विकास सुविधाएं

  1. आंकड़ा अर्जन प्रणाली सहित ईंधन मीटर
  2. गति मापन हेतु रडार बंदूक
  3. ट्रांजिट 12.0 सॉफ्टवेयर
  4. घन वायेजर
  5. हेड्स 14.0
  6. परिवर्ती संदेश संकेत
  7. मोटर वाहन चालकों एवं अन्‍य सड़क उपयोगकर्ताओं के मनो-शारीरिक मूल्‍यांकन हेतु कंप्‍यूटरीकृत उपकरण
  8. सुवाह्य स्‍वचालित वाहन गणना वर्गीकारक (पीएवीसीसी)
  9. कार चालन अनुकारक
  10. अधुनातन प्रकाशमिति प्रयोगशाला
  11. परावर्तक एवं पश्‍च-परावर्तकता मापन उपकरण
  12. चालकों की प्रतिक्रिया एवं निर्णय समय के मापन हेतु विएना परीक्षण प्रणाली