स्थानपना अनुभाग—2

स्‍थापना अनुभाग—2 अनुभाग में 8 सहायक है तथा अनुभाग अधिकारी इसके प्रमुख है । मुख्‍य कार्यों के अंतर्गत चिकित्‍सा सुविधा, अग्रिम, पावती एवं प्रेषण, संवि‍दात्‍मक समझौते से संबंधित कार्य आते है जिनकी सूची नीचे दी गई है । यह अनुभाग सेवारत कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है ।

कार्य
अग्रिम

  • सामान्‍य भविष्‍य निधि (जीपीएफ) अग्रिम
  • छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) अग्रिम
  • त्‍यौहार अग्रिम
  • वाहन अग्रिम
  • अग्रदाय अग्रिम
  • कंप्‍यूटर अग्रिम
  • चिकित्‍सा / स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस)   

 

बिल

  • यात्रा भत्ता / दैनिक भत्‍ता
  • छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी)
  • बिजली बिल
  • पानी बिल

 

प्रतिपूर्ति

  • टेलीफोन बिल
  • समाचार पत्र बिल
  • आरजीआइएस मासिक भुगतान एवं दावों का निपटान

 

आहरण एवं संवितरण अधिकारी के कार्य

  • आयकर
  • वेतन संवितरण (तैयारी एवं संवितरण)
  • प्रेषण
  • पेंशन / सामान्‍य भविष्‍य निधि (जीपीएफ) / उपदान
  • रोकड़ साज-सँभाल एवं संवितरण
  • ठेके पर रखे गए अनुबंधीय कर्मि‍यों को वेतन देना / भुगतान की व्‍यवस्‍था करना
  • अनुबंधीय समझौते
  • लेखापरीक्षा मामले
     

विविध

  • शिक्षा शुल्‍क
  • सुरक्षा
  • प्राप्तियां (आंतरिक / बाह्य)
  • गणतंत्र दिवस एवं स्‍वतंत्रता दिवस समारोह
  • निर्गम एवं प्रेषण
  • विज्ञापन
  • मकान आबंटन
  • सूचना का अधिकार (आरटीआई) मामले
  • सतर्कता मामले
  • संपत्ति कर