राजभाषा

राजभाषा अनुभाग दिन-प्रतिदिन के सरकारी कार्यों के साथ-साथ स्‍थायी प्रकार के कार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने का कार्य करता है। राजभाषा अनुभाग का उत्‍त्‍रदायित्‍व संघ सरकार की राजभाषा नीति, राजभाषा अधि‍नियम के उपबंधों तथा आदेशों से अधिकारि‍यों एवं कर्मचारियों को अवगत कराना, अनुपालन हेतु सहायता करना और अनुपालन कराना है । राजभाषा अनुभाग में एक हिंदी अधिकारी तथा दो कनिष्ठ हिंदी अनुवादक कार्यरत है ।

उत्तरदायित्व:-

  • संघ सरकार की राजभाषा नीति, राजभाषा अधि‍नियम के उपबंधों तथा आदेशों से अधिकारि‍यों एवं कर्मचारियों को अवगत कराना, अनुपालन हेतु सहायता करना और अनुपालन कराना ।
  • अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य ।
  • सीआरआरआई की वेबसाइट का हिंदी अनुवाद एवं अपडेट रखने में सहयोग ।
  • हिंदी प्रशिक्षण—हिंदी भाषा, हिंदी टंकण/आशुलिपि एवं कंप्‍यूटर पर हिंदी में कार्य करने का प्रशिक्षण दिलाना ।
  • प्रत्‍येक तिमाही में राजभाषा कार्यन्‍वयन समि‍ति की बैठक का आयोजन, कार्यसूची एवं कार्यवृत्‍त्‍ा तैयार करना, बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई का समन्‍वय करना ।
  • राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से उचित माध्‍यम द्वारा संपर्क करना ।
  • सहायक व संदर्भ साहित्‍य तैयार करना ।
  • हिंदी कार्यशालाओं का प्रबंध करना ।
  • हिंदी दिवस, हिंदी सप्‍ताह/पखवाड़ा/मास मनाना ।
  • संसदीय राजभाषा समि‍ति के निरीक्षण संबंधी कार्य तथा आश्‍वासनों को पूरा करने हेतु कार्रवाई ।
  • संस्‍थान की राजभाषा कार्यान्‍वयन प्रगति संबंधी तिमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार कर सीएसआईआर मुख्‍यालय, राजभाषा विभाग व नराकास को भेजना ।
  • नराकास की छमाही बैठकों में सम्मिलित होना एवं अन्य कार्यक्रमों में संस्‍थान की प्रतिभागिता सुनिश्‍चि‍त करना ।

प्रमुख स्थायी कार्य:-

  • सीआरआरआई के वार्षिक प्रतिवेदन का हिंदी अनुवाद ।
  • सीआरआरआई की समाचार पत्रिका (न्‍यूजलेटर) का हिंदी अनुवाद ।
  • संस्‍थान की हिंदी गृह पत्रिका ‘सड़क दर्पण’ का छमाही प्रकाशन ।
  • द्विभाषी दूरभाष निदेशिका (टेलीफोन डायरेक्‍टरी) का प्रकाशन ।
  • संस्‍थान के प्रशि‍क्षण कार्यक्रम/कैलेंडर का द्विभाषी प्रकाशन ।
  • संस्‍थान में प्रयुक्‍त सभी प्रपत्रों (फार्मों), मानक मसौदों का द्विभाषीकरण (हिंदी-अंग्रेजी) ।
  • हिंदी में वैज्ञानिक व अन्‍य विषयों पर व्‍याख्‍यान एवम्‌ तकनीकी प्रस्तुतिकरण की श्रृंखला का आयोजन ।
  • संस्‍थान की वेबसाइट का हिंदी अनुवाद ।
  • ‘सीआरआरआई ऐट अ ग्लांस’ का हिंदी अनुवाद ।
  • कंप्‍यूटर पर हिंदी सॉफ्टवेयर/फोंट की सुविधा ।
  • कंप्‍यूटर पर हिंदी वॉइस टंकण/वाक से टंकण (स्पीच टू टेक्स्ट) का प्रशि‍क्षण ।
  • संस्‍थान की राजभाषा कार्यान्‍वयन प्रगति संबंधी तिमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार करना, समीक्षा तथा अनुवर्ती कार्रवाई करना ।
  • हिंदी में आयोजि‍त की जाने वाली वैज्ञानिक संगोष्ठि‍यों, सम्‍मेलनों एवं कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग देना ।
  • नराकास की बैठकों एवं अन्य गतिविधियों में प्रतिभागिता ।