प्रदत्त सेवाएँ

सड़कों एवं सड़क परिवहन अवसंरचना के विकास तथा अनुरक्षण से संबद्ध सड़क एजेंसियॉं अथवा नगर योजना विभाग निविदा / प्रायोजित अनुसंधान एवं परामर्शी सेवाओं के माध्‍यम से संस्‍थान की विशेषताओं तथा अवसंरचनात्‍मक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । सड़कों एवं सड़क परिवहन अवसंरचना के विकास एवं अनुरक्षण तथा सड़क परिवहन अवसंरचना से संबंधित तकनीकी समस्‍याओं के निदान के लिए कोई भी एजेंसी (निजी, सार्वजनिक एवं सरकारी) केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्‍थान से संपर्क कर सकती है।  संस्‍थान के ऐसे विशेषीकृत तकनीकी सेवाओं के अंतर्गत निम्‍‍नलिखित क्षेत्र सामान्‍यत: सम्मि‍लित किए गए हैं

  • यातायात अभियांत्रिकी
  • सड़कों की ज्‍यामितिय डिजाइन
  • सड़क प्रतिच्‍छेदों की डिजाइन
  • परियोजनाओं का तकनीकी आर्थिक विश्‍लेषण
  • परि‍वहन प्रणाली आयोजना एवं विश्‍लेषण
  • अध:मृदा अन्‍वेषण
  • भू–सुधार समस्‍याएँ
  • सड़क निर्माण में भू-संश्‍लिष्‍ट का उपयोग
  • भूस्खलन शमन
  • संकट अवक्षेत्र वर्गीकरण
  • नरम मृदा पर सड़क निर्माण
  • अपशिष्‍ट एवं सीमांत सामग्रियों का उपयोग
  • प्रसरणशील मृदा का स्थिरीकरण
  • ग्रामीण सड़क डिजाइन एवं निर्माण
  • फुटपाथ प्रबंधन हेतु धुरी भार अध्‍ययन
  • कंक्रीट तथा डामरीय मिश्रण का डिजाइन एवं परीक्षण
  • विमान क्षेत्र कुट्टिम
  • नवीन कुट्टिम प्रणाली का डिजाइन
  • विद्यमान सेतुओं का मापन
  • संघटित उपरिशायी का डिजाइन
  • संक्षारण समस्‍याएँ
  • गुणवत्‍ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं की स्‍थापना
  • साफ्टवेयर का विकास
  • सेवारत महामार्ग अभियंताओं का प्रशिक्षण
  • अनुरक्षण प्रबंधन पक्ष
  • सुनम्‍य एवं दृढ़ कुट्टिमों का मूल्‍यांकन
  • मास्टिक एस्‍फाल्‍ट निर्माण
  • कमजोर कुट्टिमों का सुदृढ़ीकरण एवं सुधार
  • वैकल्पिक / आशोधित बंध