सूचना, संपर्क एवं प्रशिक्षण

सूचना, संपर्क एवं प्रशिक्षण प्रभाग  संस्‍थान के ज्ञान आधार के संवर्धन, उपयोग एवं कार्यान्‍वयन हेतु संस्‍थान तथा बाहरी एजेंसियों के बीच समन्‍वय बिंदु है। प्रभाग की प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत सूचना का प्रसरण; शोध संपर्क; प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण; मानव संसाधन का विकास; महामार्ग एवं परिवहन व्‍यावसायिकों के लिए विशिष्‍ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन तथा संस्‍थान के ज्ञान आधार का विपणन सम्मिलित है।

अनुसंधान व विकास उत्‍पादों का प्रसरण के उद्देश्‍य से महत्‍वपूर्ण उपलब्धियों को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रकाशनों, वार्षिक प्रतिवेदनों, समाचार पत्रकों, राष्‍ट्रीय सम्‍मेलनों, तकनीकी प्रदर्शनियों में प्रतिभागिता जैसे विविध माध्‍यमों का प्रयोग किया जाता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभाग की एक म‍हत्वपूर्ण गतिविधि है। महामार्ग परियोजनाओं में अनुसंधान आधारित प्रौद्योगिकियों के प्रभावपूर्ण कार्यान्‍वयन हेतु प्रशिक्षित जनशक्ति के विकास के लिए सड़क परिवहन के विभिन्‍न पक्षों पर नियमित पुनश्‍चर्या / प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही, वैज्ञानिक जानकारी के आदान-प्रदान के लिए परस्‍पर हित की परियोजनाओं से संबंधित विदेशी संगठनों  से संवाद स्‍थापित किया जाता है।

विशेषज्ञता

  • प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन विकास
  • कार्यक्रम प्रबंध
  • विपणन एवं प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण
  • प्रेस नीति

सुविधाएं

  • कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं संगोष्‍ठी के आयोजन हेतु संगोष्‍ठी कक्ष/ परिषद् कक्ष
  • आधुनिक   प्रक्षेपी  एवं दृश्‍य -श्रव्‍य सुविधाओं सहित प्रशिक्षण सुविधाएं
  • अतिथि गृह
  • मल्‍टीमीडिया सुविधाएं
  • फोटोग्राफी, विडियो रिकोर्डिंग एवं लेमिनेशन सुविधाएं

प्रदत्‍त सेवाएं

  • सड़क संगठनों के महामार्ग अभियंताओं  का मानव संसाधन विकास
  • महामार्ग अभियंताओं  के लिए तदनुकूल निर्मित प्रशि‍क्षण कार्यक्रम
  • सड़क परिवहन संबंधित मुद्दों का प्रसरण
  • भारत में संपन्‍न सड़क अनुसंधान कार्य
  • सड़क व सड़क परिवहन से संबंधित तकनीकी प्रदर्शनी
  • प्रकाशन— वार्षिक प्रतिवेदन, समाचार पत्रक, ब्रोशर
  • प्रौद्योगिकी हस्‍ंतातरण व संस्‍थान के ज्ञान आधार  का विपणन
  • अंतर्राष्‍ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी मामले
  • प्रकाशनों का प्रेषण

प्रदत्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम
सीआरआरआई नियमित एवं तदनुकूल निर्मित प्रशि‍क्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उपभोक्‍ता एजेंसी सीआरआरआई की प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठा सकती है ।

नियमित कार्यक्रम

  • डिजाइन, कंसट्रक्‍शन एंड मेंटीनेंस ऑफ एयर फील्‍ड
  • ब्रिज डाइग्‍नोस्टिक्‍स, परफार्मेंस एवल्‍यूशन एंड रिहेबीलिटेशन
  • प्‍लानिंग, डिजाइन, कंसट्रक्‍शन एंड मेंटीनेंस ऑफ रूरल रोड्स (पीएमजीएसवाई)
  • ट्रैफिक मैनेजमेंट एंड सेफ्टी
  • डिजाइन, कंसट्रक्‍शन एंड मेंटीनेंस ऑफ फ्ले‍‍क्‍सिबल पेवमेंट्स
  • जियोटेक्‍नीकल एंड लैंडस्‍लाइड इनवेस्‍टीगेशन्‍स फॉर हाइवे प्रोजेक्‍ट्स
  • रिजिड पेवमेंट्स : डिजाइन, कंसट्रक्‍शन एंड क्‍वालिटी कंट्रोल आस्‍पेक्‍ट्स
  • इंटरनेशनल कोर्स ऑन  डिस्‍सेमिनेशन ऑफ एचडीएम-4
  • पेवमेंट एवल्‍यूशन टेक्‍नीक्‍स एंड देयर एप्‍लीकेशन्‍स फॉर मेंटीनेंस एंड रिहेबीलिटेशन
  • जीआइएस एप्‍लीकेशन इन प्‍लानिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ रूरल रोड नेटवर्क
  • स्‍पैक्‍टस ऑफ ट्रांसपोर्टेशन प्‍लानिंग एंड एंवायरमेंटल इम्‍पैक्‍ट्स एसेसमेंट स्‍टडिज फॉर रोड्स
  • डिजाइन, कंसट्रक्‍शन एंड मेंटीनेंस ऑफ इंटर लॉकिंग कंक्रीट पेवमेंट

तदनुकूल निर्मित कार्यक्रम:
सीआरआरआई उपभोक्‍ताओं के अनुरोध पर उनकी आवश्‍यकताओं के अनुरूप, सीआरआरआई में अथवा उपभोक्‍ता परिसर में तदनुकूल निर्मित प्रशि‍क्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है।