अनुरक्षण प्रभाग

संपदा सेवाओं का मुख्‍य कार्य अनुसंधान एवं विकास कार्यों से संबंधित अवसंरचना उपलब्‍ध कराना है । इसके अंतर्गत निम्‍नलिखित प्रभाग शामिल हैं -

  1. सिविल अभियांत्रिकी (सिविल)
  2. विद्युत अभियांत्रिकी (इलैक्‍ट्रि‍कल)

सिविल

इस प्रभाग  का मुख्‍य कार्य  संस्‍थान के अनुसंधान एवं विकास कार्यों से संबंधित अवसंरचना उपलब्‍ध कराना है । सिविल प्रभाग द्वारा किए जा रहे कुछ कार्य निम्‍नलिखित हैं -

  • कार्यालय, प्रयोगशाला, सड़क एवं अन्‍य भवनों/संरचनाओं की मरम्‍मत
  • कार्यालयों, स्‍टाफ क्‍वाटरों एवं अन्‍य भवनों/संरचनाओं का निर्माण
  • उपयुक्‍त आधार/सहारा आदि उपलब्‍ध कराकर उपस्‍करों का स्‍थापन
  • सभी भवनों,संरचनाओं और सड़़कों का रखरखाव
  • जल आपूर्ति और स्‍वच्‍छता
  • विशिष्‍ट मरम्‍मत, वाटर प्रूफ आदि करना
  • कार्यालय परिसर और स्‍टाफ क्‍वाटरों की स्‍व्‍च्‍छता/रखरखाव की सेवाएं
  • अग्नि शमन उपस्‍करों का स्‍थापन
  • लॉन और भूदृश्‍य का विकास और रखरखाव

विद्युत

इस प्रभाग का प्रमुख कार्य संस्थान के अनुसंधान एवं विकास कार्यों से संबंधित विद्युत अवसंरचना उपलब्‍ध कराना है । विद्युत प्रभाग निम्‍नलिखित कार्यों की देखभाल करता है -

  • 11 केवी सबस्‍टेशन, डीजी सेटों, लिफ्टों का रखरखाव और प्रचालन
  • आंतरिक और बाह्य विद्युतीकरण
  • मरम्‍मत एवं सज्‍जीकरण