प्रशासन

निदेशक

प्रयोगशाला के स्‍टाफ के पर्यवेक्षण तथा प्रशासनिक नियंत्रण रखने एवं निम्‍नलिखित की जिम्‍मेदारी  -

  • संस्‍थान के मिशन को साकार करना
  • नवाचार तथा उच्‍च श्रेणी के अनुसंधान एवं विकास तथा  अन्‍य विज्ञान एवं तकनीकी गतिविधियों के पोषण में सहायक वातावरण
  • प्रबंध परिषद् के निर्णयों के अनुसार संस्‍थान के कार्यों का प्रबंध

निदेशक के पास शासी निकाय, सीएसआइआर द्वारा प्रत्‍यायोजित शक्तियां सभी मामलों के लिए होंगी । वह डीएफएफआर नियमावली (सीएसआइआर में शक्तियों के प्रत्‍यायोजन एवं सीएसआइआर उपनियम का नियम 53 ए) के भारत सरकार के विभाग का प्रमुख होगा ।

प्रशासन नियंत्रक

वह भारत सरकार/सीएसआइआर नियमावली के अनुसार नियंत्रणाधीन मामलों में निदेशक तथा अन्‍य स्‍तरीय वैज्ञानिकों को सहायक सेवाएं देने तथा निदेशक को सभी प्रशासनिक मामलों में सलाह एवं सहायता प्रदान करने का जिम्‍मेदार होगा । वह कार्यालय का प्रमुख तथा संस्‍थान के प्रबंध परिषद् का सदस्‍य सचिव है । प्रशासन नियंत्रक को प्रशासन अधिकारी तथा अनुभाग अधिकारी को सौंपे गए कार्यों में (सीएसआइआर उपनियम 17) के आधार पर सहयोग दिया जाता है।

प्रशासन अधिकारी

प्रशासन नियंत्रक एवं निदेशक को यथास्थिति, सहयोग एवं सहायता देना । वह प्रशासनिक गतिविधियों में शाखा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी है ।

निम्नलिखित प्रशासनिक अनुभाग हैं: